बलहा (बहराइच) आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में कई स्थानों पर वाटर प्लांट लगाकर अवेध कारोबार किया जा रहा है नगर के स्टेशन रोड पर मदेसिया पार्क के सामने, रूपेडिया रोड पर नानपारा नर्सिंगहोम के केम्पस में रूपेडिया रोड शाकिर हुसैन के बगल में नानपारा बाईपास पर मिहीपुरवा रोड नईबस्ती मोड़ पर सिचाई कालोनी02 के निकट वाटर प्लांट लगाये गए है। जिसमे भारी संख्या में प्रति दिन सदिद्द्ध मिनरल वाटर के जार एवं पैकिंग की जाती है और सप्लाई की जाती है यह वाटर प्लांट मिनरल शत प्रतिशत नही दे रहे है इन प्लांटों में वाटर को साफ करने के लिए भारी पैमाने पर सफेद मार्वल स्टोन के दाने लगाए जाते है और इन्ही मार्वल स्टोन से छान कर पानी आता है और इसका कलर चेंज हो जाता है जबकि यह मार्वल स्टोन का कार्बन पानी मे मकल जाता है और इसकी सप्लाई की जाती है पाउच वाले में दुर्गन्ध भी आती है कभी कभी कीड़े भी निकल आते है इसके बावजूद वाटर कारोबार बे खौफ होकर अपना कारोबार कर रहे है बताया जाता है कि अधिकारी इन प्लांतो से मासिक शुल्क व वाटर जार प्राप्त करते है यही कारण है कि शुद्ध पेयजल के नाम पर इस प्रकार लोगो को ठगा जा रहे है। क्या कहते है सप्लाई इस्पेक्टर
मेरी पोस्टिंग नवाब गंज में जल्द ही हुयी है। सभी संचालित वाटर प्लांटों के पानियों का सेम्पल लिया जाएगा जो भी मानक पूरा नही करते है उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जाएगी। राजेन्द्र प्रसाद पान्डेय फ्रूट इंस्पेक्टर*कहते है कि नवाबगंज ने बात को डालते हुए ख़ुद जानकारी से अवगत नही थे सूचना मिली है जाँच कर अवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






