बहराइच 28 अगस्त। विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि के पुर्नग्रहण की समीक्षा
के लिए सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की
अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने सभी सम्बन्धित उप
जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की
गयी परियोजनाओं के उपयुक्त भूमि की व्यवस्था करायें। अपर जिलाधिकारी ने
सभी सम्बन्धित विभागों को भी निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारियों के साथ
समन्वय स्थापित कर विभागीय प्रस्ताव के अनुसार भूमि प्राप्त करने के
सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक के दौरान ग्राम परसोहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन
निर्माण, सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, मटेरा बाज़ार में पुलिस चैकी,
इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजूकेशन रिसर्च की स्थापना, बड़े उद्योगों
की स्थापना, आॅगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, शहीद स्मारक/शहीद स्थल का
निर्माण, रिसिया, जरवल व उर्रा में 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण,
पी.ए.सी. की 03 नई महिला बटालियन की स्थापना, सेप्टेज मैनेजमेन्ट से
सम्बन्धित फीकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, कैसरगंज में 132 के.वी. विद्युत
उप केन्द्र, आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, औषधि भण्डारण/वितरण के
लिए औषधि भण्डार केन्द्र की स्थापना, कलेक्ट्रेट परिसर के निकट सूचना
संकुल का निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इसी प्रकार सौर ऊर्जा पर आधारित विद्युत परियोजनाओं के सोलर पार्क विकसित
करने हेतु भूमि बैंक की स्थापना तथा बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम
के अन्तर्गत ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था,
जनपद के भूमि विहीन राजकीय आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक
चिकित्सालयों के 25 भवनो हेतु निःशुल्क भूमि, किसान कल्याण केन्द्र की
स्थापना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन अन्तर्गत ग्राम टेपरहा व
मल्लापुर में स्वास्थ्य भवन उप केन्द्र, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन
मिशन अन्तर्गत औषधीय एवं अलंकृत पार्क की स्थापना के लिए 12 ग्रामों में
ग्राम समाज की भूमि, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत रा.मा.स. 730 के सिसैया
से नानपारा सेक्शन के चैड़ीकरण में रिज़र्व फारेस्ट 3.29हे. भूमि के बदले
दोगुनी 6.58हे. शासकीय राजस्व भूमि वन विभाग को प्रदान करने हेतु प्राप्त
हुए प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजनान्तर्गत सामु.वृक्षारोपण के लिए भूमि, कोतवाली नानपारा अन्तर्गत नवीन थाना मटेरा तथा
थाना खैरीघाट अन्र्तगत थाना वैवाही के लिए भूमि, नेहरू युवा केन्द्र हेतु
ग्रामसभा भूमि का निःशुल्क आवंटन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत
आवास निर्माण, वृहद गो संरक्षण केन्द्र की स्थापना, पुलिस विभाग में
लैण्ड बैंक की स्थापनाआई.टी.आई. एवं पालीटेक्निक भवनों की स्थापना, पाॅच
सेटेलाइट सेन्टरों की स्थापना, ग्राम धनुही में 33/11 के.वी. विद्युत
उपकेन्द्र की स्थापना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्राम लोधौनी में राजकीय
आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भवन निर्माण, तहसील बहराइच के ग्राम रेवली,
बेगमपुर व दरगाह, पयागपुर के ग्राम बसनेरा व लौकाही, कैसरगंज के ग्राम
काल्हापारा, भग्गड़वा बाज़ार व कैसरगंज में किराये के भवनों/निःशुल्क भवन
में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालयों के निजी भवन निर्माण
के लिए प्रस्ताव प्रस्तावों पर आवश्यक विचार विमर्श कर सम्बन्धित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय,
नानपारा के सिद्धार्थ यादव, महसी के कंचन राम, कैसरगंज के पंकज कुमार,
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के.सिंह, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, जिला आयुंर्वेद एवं यूनानी
चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन
कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






