विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर श्रावस्ती की बदहाल सड़क व जर्जर मार्गों के विषय में गंभीरता से अवगत कराया
विधायक असलम राइनी ने उपमुख्यमंत्री को यह अवगत कराया कि जब श्रावस्ती प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है तो फिर श्रावस्ती के विकास के लिए सरकार क्यों चुप बैठी है ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार किसी भी प्रकार के विकास पर ध्यान दे रही है जिससे कि श्रावस्ती का भविष्य उज्जवल हो सके. भिनगा विधायक ने कहा कि सिरसिया ब्लाक, हरिहरपुररानी ब्लाक,जमुनहा ब्लाक, गिलौला तथा इकौना ब्लॉक के दर्जनों मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर हो गए हैं प्रतिदिन घटनाएं होती है लोग घायल होते हैं और सड़क हादसे में मर भी जाते हैं, पिछले 4 महीनों से बरसात के कारण अधिकतर मार्ग की स्थिति बड़ी ही दयनीय है. विधायक असलम राइनी ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर 18 नई सड़क व जर्जर मार्गों को जल्द से जल्द बनवाने का प्रस्ताव दिया है उप मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन देते हुए विधायक को कहा कि आप के प्रस्ताव के अनुसार काम जल्द ही शुरू होगा, परंतु अब आगे यह देखना बहुत ही रोचक होगा कि श्रावस्ती में सड़क बनती है या सरकार द्वारा हमेशा की तरह जनता मूर्ख बनती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






