बहराइच !अरबी मदरसो में तालीम हासिल करने वाले छात्रों के हुनर को निखारने हेतु यश भार्ती पुरस्कार पाने वाले मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी की जानिब से देश भर में इमरान प्रतापगढ़ी फ़ाउन्डेशन”आल इंडिया मदरसा तक़रीरी मुक़ाबला”सम्पन्न किया जा रहा है इसी सम्बन्ध में 26अगस्त को सुबह 10बजे देवी पाटन,फ़ैज़ाबाद, बस्ती, और गोरखपुर छेत्रो से सभी वर्ग के छात्रों के लिए अस्थानीय होटल सेहरान (सुमय्या माल) नाज़िरपुरा बहराइच में एक प्रोग्राम सम्पन्न किया जा रहा है! यह जानकारी प्रोग्राम के कन्वीनर बी एस पी नेता व समाजसेवी मसूद आलम खान ने दी! उन्हों ने कहा कि आज पूरी दुनिया खास तौर पर हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में लोगों को अरबी मदर्सो में तालीम हासिल करने वाले छात्रों के बारे में गलत जानकारी फ़ैलाने की साजिश रच रहे हैं जिस की वजह से अधिक तर लोग इन मदरसो में तालीम हासिल करने वाले छात्रों के बारे में गलत सोच रखने लगते हैं और उन्हें लगने लगता है कि इन छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और इन के अन्दर कोई खूबी नहीं होती है हालांकि इन मदरसो के छात्रों में भी अन्गिनत खूबिया मौजूद है इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए इमरान प्रतापगढ़ी फ़ाउन्डेशन आल इंडिया मदरसा तक़रीरी मुक़ाबला मुनाकिद कर रहा है उन्हों ने अधिक बताया कि 26 अगस्त को बहराइच में मुनाकिद होने इस तक़रीरि मुक़ाबले में भाग लेने वाले छात्रों को
“मेरे खुवाबो का हिन्दुस्तान””तालीम, सियासत और मुसलमान”विषय पर कम से कम 5मिनट और ज़्यादा से ज़्यादा 7मिनट का समय दिया जाएगा, मुक़ाबले में भाग लेने वाले हर छात्र को पुरस्कार दिया जाएगा जब कि पहला, दूसरा और टीसना स्थान प्राप्त करने सभी टापर्स को ट्राफ़ी के साथ दूसरे इहाँ भी दिये जाएंगे इस के एलावा सभी टापर्स छात्र आखिर में दिल्ली के क़ौमी मुक़ाबले में भाग लेंगे इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि स्थानीय किसान पी जी कालेज के प्रधानाचार्य
प्रोफ़ेसर डाक्टर मेजर एस पी सिंह रहेंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






