बहराइच। पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अजय प्रताप, व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण चन्द्र के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव के नेतृत्व में दिनांक 24.08.2018 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर हमजपुरा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त अकील को अभियुक्त की सहमति लेकर जामा तलाशी लेने पर 480 प्रतिबंधित नशीली गोली अल्प्रासेफ बरामद की गयी। बरामद गोलियों को कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल रवाना किया गया। नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त – अकील घोसी पुत्र कलीम घोसी, नि0- मोहल्ला मंसूरगंज, थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईच। पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 207/18, धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना- दरगाह शरीफ, बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






