एक जर्जर मकान की छत देर रात में भरभरा कर गिर गयी। जिसके चलते छत पर सो रही वृद्धा व उसकी तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन् फानन में घायलों को मोतीपुर सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने वृद्धा व उसकी एक बेटी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मोतीपुर थाने के परवानी गौढी निवासी आत्माराम यादव पुत्र कमला प्रसाद का परिवार मंगलवार की रात में घर की छत पर सो रहा था। रात मे लगभग एक बजे सोते समय काफी पुरानी जर्जर मकान की छत अचानक भर-भरा कर गिर गई। मकान की छत गिरने से छत के ऊपर सो रहे परिवार में आत्माराम की बहन 27 वर्षीय शीला पुत्री कमला प्रसाद, 25 वर्षीय लक्ष्मीना पुत्री कमला प्रसाद, 22 वर्षीय अंजनी पुत्री कमला प्रसाद व 55 वर्षीय माँ गुड्डी देवी पत्नी कमला प्रसाद गम्भीर रुप से घायल हो गयी। छत गिरते ही घायलों में चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत नाज़ुक होने पर मां गुड्डी देवी व बहन लक्ष्मीना को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






