बहराइच 19 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार मंे जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई जिसमंे न्यास के धनराशि से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे 302 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट, खनिज निरीक्षक व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि बिहार व राजस्थान में निर्मित शौचालयों के माॅडल के साथ-साथ बाॅस के शौचालयों के माॅडल के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ली जाय ताकि खनिज फाउन्डेशन न्यास के तहत बनावाये जाने वाले शौचालय आकर्षक व सुन्दर दिखें। उन्होंने बैठक में मौजूद बहराइच ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों से न्यास के धनराशि से बनने वाले शौचालयों में आर्थिक सहयोग करने की अपील की ताकि लाभार्थी सुन्दर व आकर्षक शौचालय बनवा सकें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्टेªट पीके यादव, एसडीएम सदर जुबेर बेग, खनिज निरीक्षक विकास सिंह, बीएसए एस.के. तिवारी, डीपीआरओ के.वी. वर्मा, बीडीओ महसी संतोष कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






