ब्रिज ऑफ होप यह चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट सेंटर रायपुर बहराइच द्वारा संस्था के बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग पेन पेंसिल रबड़ कट्टर मंजन ब्रश वह नहाने धोने का साबुन आज मूलभूत जरूरतमंद सामग्री वितरित की गई संस्था के रीजनल कोआर्डीनेटर अमोल दास डायोसिस सेक्रेटरी रिवर एंड फादर अभिषेक सहाय जी की असीम अनुकंपा से गरीब शोषित वंचित तबके के बच्चों को उनकी दैनिक उपयोग की सामग्री मुहैया कराई गई जिसे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा बच्चों के अभिभावकों ने खुले दिल से ब्रिज ऑफ होप संस्था की सराहना की ऐसे पुनीत परोपकारी सामाजिक कार्यों के लिए संस्था के संस्थापक मेट्रोपोलिटन डॉक्टर के पी यूहन्ना कि हृदय से भूरि-भूरि प्रशंसा की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने सेंटर के सभी बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी सामान प्रदान किया इसके अलावा शिक्षक DP मिश्रा धर्मेंद्र मिश्रा निरंकार सिंह चंद्रभान मौर्य s w राजेश कुमार नीलम साहू घनश्याम सिंह व तारा सिंह भी उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






