पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने 1957 में बलरामपुर लोक सभा क्षेत्र से जनसंघ के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. 1957 में जनसंघ ने उन्हें लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ाया.लखनऊ में वे चुनाव हार गए, मथुरा में उनकी ज़मानत ज़ब्त हो गई लेकिन बलरामपुर से चुनाव जीतकर वे दूसरी लोकसभा में पहुंच गए. वाजपेयी के अगले पांच दशकों के लंबे संसदीय करियर की यह शुरुआत थी.बलरामपुर में 1957 में तमाम सुविधाओं के अभाव के बीच कंधे से कंधा मिला कर उनका प्रचार करने वाले 88 वर्षीय लाट बक्श सिंह से हमारे लखनऊ संवाददाता केएन पाण्डेय ने बातचीत की. लाट बक्श सिंह ने अटल से जुड़ी कई छोटी-छोटी बातों को हमारे साथ साझा किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






