72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारा देश दुनिया के प्राचीनतम राष्ट्रों में है. हजारों वर्षों की परंपरा के हम सब वारिस हैं. सब कुछ होने के बावजूद यह देश क्यों गुलाम हुआ? आज का अवसर हम सबको इसका चिंतन करने का अवसर देता है. गुलामी की बेड़ियों में जकड़ने के पीछे कुछ कारण अवश्य रहा होगा. उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि जिन कारणों से हम गुलाम हुए, उसे स्वाधीन भारत में पनपने नहीं देंगे.सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्र, जाति और सम्प्रदाय के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न हो, स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमें इस प्रेरणा को लेकर आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है. स्वाधीनता का अर्थ केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं हो सकता. स्वाधीनता का अर्थ राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं हो सकता, स्वच्छंदता भी नहीं हो सकता. आज का दिन हमें स्वतंत्रता की मूल भावना को समझने का अवसर भी देता है.उन्होंने कहा कि जिनके सिर पर छत नहीं थी, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया गया. 8 लाख 85 हजार ग्रामीणों को और 4 लाख 38 हजार शहरी लोगों को आवास देकर देश में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया.सीएम ने कहा कि इज्जत घर देने में भी प्रदेश ने अग्रणी स्थान प्राप्त किया.खाद्यान्न और गन्ना उत्पादन में प्रदेश ने महत्वपूर्ण बढ़त ली है. प्रदेश में सुरक्षा व प्रशासनिक अमले में अमूल-चूल परिवर्तन की वजह से 4 लाख 68 हजार करोड़ रु. के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए.उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी मानवता को जीने की प्रेरणा दी है. हमने भारत को राष्ट्र के रूप में प्राचीन काल से माना है. राष्ट्र जमीन का टुकड़ा नहीं होता. इसकी अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान होती है. उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में नए कार्य किए गए हैं. अभी बहुत कुछ प्राप्त करना है.सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अगर इस दिशा में अगुवाई करता है तो हम अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन सकते हैं. यह कार्य व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास से होगा. गांधी जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम पर दो वर्ष के लिए वृहद कार्य योजना तैयार की गई है. पूरे उत्तर प्रदेश को हम खुले में शौच से मुक्त करें, इसमें सबकी भूमिका होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि 2022 तक हर नागरिक को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है.सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश का संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरक हो सकता है. सीएम ने कहा कि मैं आह्वान करता हूं कि हम अपने सामर्थ्य को पहचानें. गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने का अवसर हमें मिला है. प्रथम चरण में 6 करोड़ लोगों को इससे जोड़ा जाएगा.प्रदेश के स्थापना दिवस पर हमने परंपरागत उत्पादों की ब्रांडिंग की योजना शुरू की थी. इसकी पहली समिट 10 अगस्त को संपन्न हुई है. इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं. अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. हमें मिलकर प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के संकल्प को साकार करना है. हम स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं. 4 हजार से अधिक लोग लाभान्वित भी हुए हैं.सीएम योगी ने कहा कि ओडीओपी योजना के माध्यम से 5 वर्ष में 25 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. मैं इस अवसर पर प्रदेश की सुरक्षा के लिए शहीद होने वाले पुलिस व पीएसी के बहादुर जवानों को नमन करता हूं. बहादुर जवानों के परिवारों के सहयोग व सम्मान के लिए प्रदेश सरकार खड़ी रहेगी. हमने प्रदेश की वर्तमान व्यवस्था को केवल सीमित क्षेत्रों तक कैद करके नहीं रखा है. विकास होगा तो सबका होगा.उन्होंने कहा कि मैं स्वाधीनता के लिए योगदान देने वाले अमर सेनानियों व शहीद जवानों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए 72वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का आह्वान करता हूं कि प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के संकल्प के साथ जुड़ें. प्रदेश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए पीएसी व पुलिस के बहादुर जवानों के सहयोग व सम्मान के लिए प्रदेश सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






