बहराइच 14 अगस्त। पेराई सत्र 2018-19 के लिए जनपद की चीनी मिलों का समय से संचालन तथा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त चीनी मिलों को निर्देश दिया कि समय से मेन्टेनेन्स का कार्य पूण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना क्षेत्रफल में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तथा अच्छी वर्षा ऋतु को देखते हुए आगामी पेराई में गन्ना की ज्यादा आवक की संभावना है। इसलिए सभी चीनी मिलें गन्ना आवक के अनुमान के अनुसार सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण कर यह सुनिश्चित करें कि जनपद में पेराई का सत्र शासन द्वारा निर्धारित समयबद्धता के साथ सुनिश्चित हो सके। चीनी मिल वार बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को निर्देश दिया कि बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करते समय बाढ़ क्षेत्र के किसानों का अवशेष भुगतान करने पर विशेष ध्यान दिया जाय। क्योंकि बाढ़ जैसी स्थिति के पश्चात इस क्षेत्र के किसानों को दूसरी फसल के लिए कोई आर्थिक परेशानी न हो। बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में चिलवरिया चीनी मिल पर रू.4472.57 लाख, परसेण्डी पर रू. 498.41 लाख, जरवलरोड पर रू. 1999.50 लाख तथा नानपारा पर रू. 4916.00 लाख गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। जबकि चीनी मिल चिलवरिया पर वित्तीय वर्ष 2016-17 का भी रू. 3227.51 गन्ना मूल्य बकाया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल चिलवरिया के अवशेष गन्ना मूल्य बकाये के संबंध में गन्ना आयुक्त द्वारा भू-राजस्व के बकाये की भाॅति करने हेतु वसूली प्रमाण-पत्र 22 फरवरी 2018 को निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए जिला गन्नाधिकारी को निर्देश दिया कि चीनी मिल चिलवरिया से गन्ना मूल्य बकाये की धनराशि की वसूली के लिए 03 दिवस के अन्दर गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना प्रस्तुत करंे। जिलाधिकारी ने शेष चीनी मिलों को भी निर्देश दिया कि गन्ना किसानों को शीघ्र से शीघ्र बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, महा प्रबन्धक चीनी मिल नानपारा प्रदीप त्रिपाठी, चिलवरिया के जी.आई.डी. पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी शेलेश कुमार मौर्य, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चिलवरिया लाल चन्द उपाध्याय, जरवल रोड के राजेन्द्र प्रसाद, नानपारा के मनोज उपाध्याय, सचिव गन्ना समिति बहराइच राजेश वर्मा, जरवल के अनिल कुमार, चीनी मिल परसेण्डी के गन्ना प्रबन्धक जगतार सिंह, आईपीएल जरवल रोड के सी.पी. सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






