बहराइच 14 अगस्त। ़ित्रस्तरीय पंचायत के रिक्त पदांे के निर्वाचन के लिए 17 अगस्त 2018 को जनपद में सम्पन्न होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान कार्य को सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से अपेक्षा की कि प्रशिक्षण के दौरान बतायी गयी सभी बातों को ठीक ढंग से समझ लें ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया कि समय से गन्तव्य पर पहुॅच कर केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर यह सुनिश्चित करें कि मतदान शुचिता के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कारकों का भी आंकलन कर उसका समय से निराकरण कर लें जिससे मतदान के प्रभावित होने की संभावना हो। उन्होंने सभी कार्मिकों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि ऊॅचे मनोबल के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। जिला प्रशासन की ओर से आप लोगों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को यह भी निर्देश दिया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का विधिवत अध्ययन कर लें ताकि मतदान को सम्पन्न कराने में कोई दिक्कत न हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. पी.के. वर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभी 29 पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के कार्यों तथा मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे हुए प्रभारी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






