बहराइच 13 अगस्त। जनपद में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा और इसी समय इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाईन तिराहा एवं अस्पताल चैराहा होते हुए इन्दिरा स्टेडियम तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 06ः30 बजे से 07ः30 बजे के बीच घण्टाघर से छावनी चैराहा, नेत्र चिकित्सालय, चाॅंदपुरा चैराहा, तथा नानपारा बस स्टैण्ड होते हुए घण्टाघर तक राष्ट्रीय एकता का प्रतीक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। प्रातः 08ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों तथा प्रातः 09ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और झण्डा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। सरकारी कार्यालयों में जगह की उपलब्धता के अनुसार पौधे लगाये जायेंगे व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, लेखन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 09ः10 बजे कलेक्ट्रट परिसर स्थित त्रिमूर्ति, शहीद पार्क/डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 10ः00 बजे 11ः00 बजे के बीच जिला अस्पताल (ब्लड बैंक) में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम तथा मरीज़ों को फल वितरण किया जायेगा तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम गृह में विचार गोष्ठी आयोजित होगी। प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे के बीच तारा महिला इण्टर कालेज बहराइच में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अपरान्ह 01ः00 बजे से राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में महापुरूषों के जीवन की घटनाओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपरान्ह 02ः00 बजे से नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार के बरामदे में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन होगा जबकि इसी समय राजकीय इण्टर कालेज से विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी और झांकी के साथ पुलिस, एन.सी.सी., होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड्स, पी.आर.डी. तथा महिला मंगलदल द्वारा रूटमार्च भी आयोजित होगा। झांकी एवं रूट मार्च राजकीय इण्टर कालेज बहराइच से निकलकर घण्टाघर होते हुए नगर पालिका में सम्पन्न होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सायं 04ः00 इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में हाकी प्रदर्शनी मैच, शाम 05ः30 बजे नगरपालिका हाल में सार्वजनिक सभा तथा शाम 07ः00 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






