(रिपोर्ट :शादाब हुसैन ) बहराइच। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयोजक लल्लन प्रसाद सोनी ने आज शहर कोतवाली मे प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर नईदिल्ली मे गत दिनों मनुवादियों द्बारा संविधान की प्रतियां जलाने की घटना की एफ आई आर दर्ज करने का अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि गत दिनो नई दिल्ली मे संविधान की प्रति जलाने,संविधान मुर्दाबाद,डा०अम्बेडकर मुर्दाबाद,आरक्षण मुर्दाबाद और मनुस्मृति जिन्दाबाद के नारे लगाये जाने से देशवासियों मे गहरी नाराजगी पायी जा रही है। श्री सोनी ने कहा कि मनुवादियों के हौसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि खुलेआम संविधान की प्रति जलाने के साथ संविधान मुर्दाबाद व डा० अम्बेडकर मुर्दाबाद के नारे लगाकर भड़काने का कार्य किया जा रहा है। श्री सोनी ने कहा कि यह देशद्रोही कार्य सत्ता के इशारे पर ही सम्भव है। शहर के डा०अम्बेकर पार्क मे सैकड़ों की संख्या मे इस घटना से क्षुब्ध दलित,पिछड़े समाज व मुसलमानो ने श्री लल्लन प्रसाद सोनी के नेतृत्व मे शहर कोतवाली जाकर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मिथुन बाल्मीकि,पुरूषोत्तम जैसवार,सीताराम रावत, अकरम सईद,अलताफ अहमद,मनशाद अहमद,विमलेश,हिमांशु,विजय गौतम,मुकेश,एम आई इस्लाम व मुम्ताज अली आदि लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






