Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 3:59:35 AM

वीडियो देखें

जनप्रतिनिधियों ने की जिला प्रशासन के साथ बैठक

जनप्रतिनिधियों ने की जिला प्रशासन के साथ बैठक

बहराइच 08 अगस्त। जिला प्रशासन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा पूर्ण आवासों की चाभी वितरण का कार्य समारोहपूर्वक आयोजित किया जाये जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। जनप्रतिनिधियों की ओर से कहा गया कि प्रायः लाभार्थी द्वारा यह समझा जा रहा है कि उसे जो आवास प्राप्त हो रहें हैं वह सरकार के द्वारा नहीं अपितु ग्राम प्रधान की मेहरबानी से प्राप्त हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि पात्रता सूची का प्रदर्शन ग्रामों में करा दिया गया है। पूर्व वर्षों के सत्यापन में जो कमियाॅ पायी गयी हैं उनमें जाॅचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान वर्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों से सत्यापन कराकर लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि आवास योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाय तथा जो भी शिकायतें संज्ञान में आयी हैं उनका मेरिट के आधार पर समय से निस्तारण भी कराया जाय। बैठक के दौरान यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों में आयोजित होने वाली खुली बैठकों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। बैठक के दौरान यह भ्ज्ञी सुझाव प्राप्त हुआ कि ओडीएफ घोषित किये गये ग्रामों का जिला प्रशासन द्वारा पुनः सत्यापन करा लिया जाय तथा इनकी सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात ही ग्रामों को ओडीएफ घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2012 के बेसलाइन सर्वे के अनुसार ग्रामों को ओडीएफ घोषित किया जाना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर जनपदों की रैंकिग तय की जानी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उपायुक्त मनेरगा को निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थानों पर सोखपिट बनवा दें तथा स्वच्छता के सम्बन्ध में आईईसी गतिविधियाॅ को संचालित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें। स्वास्थ्य योजना पर चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय द्वारा योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य सरकारी भवनों के आवागमन के मार्गों तथा उनके परिसरों में अवैध कब्ज़ों एवं अतिक्रमणों को हटवाया जाय साथ ही यदि ऐसे स्थानों पर जलभराव को लेकर कोई समस्या है तो उसका भी तत्काल समाधान करा लिया जाये ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि बाढ़ क्षेत्रान्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार दवाओं तथा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। बैठक के दौरान यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय। खाद्यान्न वितरण योजना पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि लाभार्थियों के नाम काटने व जोड़ने की समस्या का स्थायी तौर पर समाधान कराया जाय तथा आधार कार्ड के अभाव में किसी भी लाभार्थी को खाद्यान्न योजना के लाभ से वंचित न किया जाय। एफसीआई के गोदामों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराये जाने, मिहींपुरवा के कोटेदारों को मिहींपुरवा में ही मिट्टीतेल उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव दिया गया कि मेरिट के आधार पर कोटेदारों को सम्मानित व दण्डित करने की कार्यवाही की जाय। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र बहराइच के नालों की समुचित साफ-सफाई कराते हुए इन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय तथा पूर्व में नालों की सफाई के लिए अच्छा कार्य न करने वालों का भुगतान बाधित कर दिया जाय। विद्युत विभाग द्वारा संचालित कार्यों पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि विद्युतीकरण कराये गये मजरों की सूची तथा इस कार्य के लिए नामित फर्मो के जनपद प्रभारियों के मोबाइल नत्म्बर की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय ताकि वे भी अपनी ओर से महत्वपूर्ण सुझाव दे सकें। जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि खराब ट्रांसफार्मरों को शासन द्वारा निर्धारित अवधि में बदला जाये तथा उनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक के दौरान पौधरोपण के लिए पौधों की उपलब्धता, कटान, नगर में जाम की समस्या, गन्ना मूल्य भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक महसी दिलीप कुमार वर्मा, सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक ़ित्रपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गुलाब चन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री डा. आनन्द कुमार गौड, पुलिस अधीक्षक सभाराज, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सी.पी. यादव, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, नानपारा के सुनील कुमार, कैसरगंज के वेंकटरमन, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *