बहराइच 07 अगस्त। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित दिव्यांगजन के हितार्थ यूनिक डिसऐबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) एक महत्वाकांक्षी परियोजना संचालित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना आवश्यक है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने समस्त दिव्यांगजनों से अपील किया है कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एसडब्लूएवीएलएएमबीएएनसीएआरडी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर नजदीकी लोकवाणी केन्द्रों से दिव्यांगजन स्वयं आवदेन कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि यूनिक आईडी कार्ड बनवाने हेतु अभिलेख दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, एक नवीन फोटो ग्राफ व मोबाइल नम्बर आवश्यक है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






