बहराइच 07 अगस्त। शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग को 11633 व माध्यमिक शिक्षा विभाग को 9983 वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग को प्राप्त लक्ष्य 11633 के सापेक्ष जनपद में संचालित समस्त महाविद्यालयों को प्रति महाविद्यालय 500 से अधिक वृक्षारोपण तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्राप्त लक्ष्य 9983 के सापेक्ष संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों को प्रति विद्यालय लगभग 37 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि आवंटित लक्ष्य का 80 प्रतिशत एक ही दिन (15 अगस्त 2018) को अभियान चलाकर रोपित किया जायेगा। साथ ही 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर जन सहभागिता से वृृक्षारोपण का अभियान चलाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। उन्होंने सम्बन्धित प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि अपने नजदीकी राजकीय/निजी पौधशाला से प्राप्त करते हुए अपने विद्यालयों में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराकर सूचना कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






