दिनांक 01.07.2018 को इन्दिरा स्टेडियम के सामने स्थित शालीमार हैचरी के कार्यालय से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 6,18,000 रु की लूट किये जाने के सम्बन्ध में कम्पनी के मैनेजर श्री लाल प्रताप सिंह पुत्र श्री भगवन्त सिंह निवासी टेड़वा बसन्तपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच द्वारा थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 148/18 धारा 394 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को चुनौती के रुप में लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सभाराज द्वारा घटना के अनावरण हेतु स्वाट टीम प्रभारी श्री जे. एन. शुक्ल व प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय कोतवाली नगर की टीम गठित की गयी थी। आज दिनांक 04.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सभाराज के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण चन्द्र के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम प्रभारी श्री जे. एन. शुक्ल की टीम व प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय कोतवाली नगर की टीम के अथक प्रयास द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. इमरान अहमद पुत्र मेराज अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच 2. शकील पुत्र स्व. अब्दुल मजीद निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व 3. हनी पुत्र जहीर निवासी जोशियापुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को घटना में प्रयुक्त कार I/20 वाहन नं. यू.पी. 40 Z 0546 व 02 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय लूट के रुपये 1,10,000/- सहित समय 14.15 बजे नानपारा बाईपास वशीरगंज मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इमरान द्वारा बताया गया कि वह मुर्गा फार्म व पोल्ट्री सीड की दुकान चलाता है। पोल्ट्री इंटीग्रेशन कम्पनियों व शालीमार हैचरी कम्पनी द्वारा मुर्गे का रेट कम कर हम प्राइवेट फार्म वालों का कमर तोड़ रहे थे, जिसके कारण मैंने अप्रैल माह में फोन पर उन्हें धमकाया भी था किन्तु इनके द्वारा बात नही मानने पर इनको सबक सिखाने के लिये दिनांक 01.07.2018 को मैं व शकील, रवि उर्फ अमित सिंह, बाबू और हनी ने मिलकर अपने I/20 कार की नम्बर प्लेट निकालकर उक्त कार से शालीमार हैचरी कम्पनी केपास जाकर रात लगभग 11.15 बजे एकान्त पाकर कार्यालय में घुसकर कैशियर को पिस्टल की बट से मारपीट कर व डराकर तिजोरी की चाबी लेकर तिजोरी में रखा रुपये 2,27,000/- लूट लिया था, और अपने कार में बैठकर भाग गये थे, लूटे गये रुपयों में से मैने 1,00,000/- रु. स्वयं लिया था और शेष रुपये अपने चारो साथियों को बराबर बराबर बाँट दिया था और शालीमार हैचरी कम्पनी कार्यालय में मौजूद 02 ट्रेडरों व 01 कैशियर की 03 मोबाइल भी छीन लिये थे, जिसे हम लोग बाहर निकलकर सामने नाले में फेक दिये थे। हमलोगों ने घटना के समय जो मास्क लगाये थे, उसे जला दिया था। दो-तीन दिन से पुलिस हमारे घर के आस पास तलाश रही थी, जिसके कारण आज हमलोग बाहर भाग जाने की फिराक में थे कि हमलोगो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। 6,18,000/- रुपये लूट किये जाने की बात गलत है। मेरे हिस्से के 1,00,000/- रुपये में से 40,000/- खर्च हो गये, शेष आपने बरामद कर लिया। प्रकाश में आये अभियुक्तो व उनके पास से प्राप्त धनराशि के आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 395/397/412 भा.द.वि. में तरमीम किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद पिस्टल व तमन्चा व कारतूस के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 174/18, 175/18 व 176/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामदगीः
1. अभियुक्त इमरान अहमद के कब्जे से लूट के रु 60,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त 7.45 mm मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व सफेद रंग की कार I-20 वाहन नं. यू.पी. 40 Z 0546 व मोबाइल सिम सहित। 2. अभियुक्त शकील के कब्जे से लूट के रु 26,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.45 mm मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व मोबाइल। 3. अभियुक्त हनी के कब्जे से लूट के रु 24,000/- व घटना मे प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस। गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री जे. एन. शुक्ल
2. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय
3. निरीक्षक श्री के. के. यादव कोतवाली नगर
4. निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह कोतवाली नगर
5. उ.नि. श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह सर्विलान्स प्रभारी
6. उ.नि. श्री महेन्द्र चौहान कोतवाली नगर
7. उ.नि. श्री विजय कुमार कोतवाली नगर
8. का. काजी अफजाल अख्तर स्वाट टीम
9. का. जितेन्द्र यादव स्वाट टीम
10. का. ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम स्वाट टीम
11. का.सुनील यादव स्वाट टीम
12. का. नवनीत मिश्रा स्वाट टीम
13. का. मो. अख्तर स्वाट टीम
14.का0 विजय नारायण तिवारी स्वाट टीम। 14. का. रवि प्रताप यादव सर्विलान्स टीम
15. का. आशीष जायसवाल सर्विलान्स टीम
16. का. नितिन अवस्थी सर्विलान्स टीम
17. का. ओम प्रकाश यादव कोतवाली नगर
18. का. राहुल मिश्रा कोतवाली नगर
19. का. वरुण तोमर कोतवाली नगर
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः
1. अभियुक्त इमरान (गिरफ्तार) – मु.अ.सं. 148/18 धारा 395,397,412 भा.द.वि. कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 174/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली नगर
2. अभियुक्त शकील (गिरफ्तार) – मु.अ.सं. 148/18 धारा 395,397,412 भा.द.वि. कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 175/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली नगर
3. अभियुक्त हनी (गिरफ्तार) – मु.अ.सं. 426/12 धारा 307,394,504,506,323 भा.द.वि. दरगाह शरीफ
मु.अ.सं. 148/18 धारा 395,397,412 भा.द.वि. कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 176/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली नगर
4. अभियुक्त बाबू – मु.अ.सं. 355/17 धारा 302,394 भा.द.वि. दरगाह शरीफ
मु.अ.सं. 755/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 148/18 धारा 395,397,412 भा.द.वि. कोतवाली नगर
5. रवि उर्फ अमित सिंह – मु.अ.सं. 272/17 धारा 392,412 भा.द.वि. मु.अ.सं. 274/17 धारा 392,412 भा.द.वि. मु.अ.सं. 375/17 धारा 395,467,468,412 भा.द.वि. मु.अ.सं. 291/17 धारा 395, 467,468,412 भा.द.वि. मु.अ.सं. 379/17 धारा 467,468,412 भा.द.वि. मु.अ.सं. 376/17 धारा 379,411 भा.द.वि. मु.अ.सं. 1020/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट
मु.अ.सं. 148/18 धारा धारा 395,397,412 भा.द.वि.श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरुप रुपये 25,000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






