तेजवापुर(बहराइच)। सूबे की योगी सरकार गांव के विकास को लेकर फिक्रमंद है। गांव के विकास के लिए तरह तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन इन योजनाओं का जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा हैं। धरातल पर गांवों के विकास में ग्रहण लगा हुआ है। विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विजौवापुर में आजादी के लगभग 71 वर्ष बाद भी गांव में विकास की लहर नहीं पहुंची है। आलम यह है कि सडकों पर खडंजा तक नही लगा है। आजादी के युग की बनी कच्ची सडके गढ्ढा युक्त है। गांव के सभी सम्पर्क मार्ग गड्डा युक्त है। गांव के सभी सम्पर्क मार्ग बदहाल है। । विजौवापुर से बौंडी-बहराइच को मार्ग को जोड़ने वाली सडक़ खस्ताहाल है,साथ विजौवापुर से सिगांही गांव होते हुए बहराइच-लखनऊ हाईवे को जोड़ने वाला मार्ग भी बदहाल है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अज्ञात हो कि यह गांव सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसके साथ ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है। इसके बावजूद भी विजौवापुर गांव विकास की बाट जोर रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






