बहराइच 03 अगस्त। कलेक्टेªट स्थित जिला आपदा नियन्त्रण केन्द्र में बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 है, जो अग्रिम आदेश तक राउण्ड द क्लाक क्रियाशील रहेगा तथा कन्ट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि संचालित हो रहे बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम मंे प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य मो.न. 70812202244 के साथ सहायक अभियन्ता स.न.ख. तृतीय बहराइच रमेश चन्द्र प्रसाद, पशुधन प्रसार अधिकारी रवि कुमार निषाद, मलेरिया इन्सपेक्टर विजय कुमार मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक हरीश कुमार साहनी व का. जन शिकायत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मसेन सिंह मौजूद रहेंगे तथा अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम मो.न. 8090919475 के साथ अवर अभि. स.न.ख. तृतीय विनोद गौड़, पशुधन प्रसार अधिकारी राज कुमार प्रथम, मलेरिया इन्सपेक्टर सतीश, पूर्ति निरीक्षक अखिलेश तिवारी व का. विशेष जांच पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्द्र भूषण सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस श्रीवास्तव मो.न. 9415270608 के साथ अवर अभि. स.न.ख. चतुर्थ रमेश कुमार उपाध्याय, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रदीप कुमार, फाइलेरिया इन्सपेक्टर शशिकान्त, पूर्ति निरीक्षक विमल कुमार गुप्ता व का. रिट सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय श्रीचन्द्र मौजूद रहेंगे। उन्होंने तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना प्रतिस्थानी के अपनी ड्यूटी नही छोडें़गे। अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वह दूरभाष पर प्राप्त सूचना का विवरण कन्ट्रोल रूम मंे रखे नियत पंजिका में दर्ज कर प्राप्त सूचनाओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






