मल्हीपुर। थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पारसा गाँव में बीते दिनों हुई गौ हत्या के संबंध में मल्हीपुर पुलिस के उपनिरीक्षक रविंदर सिंह ने 2 आरोपी मैले पुत्र हुसैनी व मेराज पुत्र हब्बू निवासीगण परसा डेहरिया के मजरा मोहम्मदपुरको मुखबिर की सूचना पर राप्ती बैराज पर जो भागने के फिराक में थे दोनों को पुलिस ने धर दबोचा और थाना मल्हीपुर लाकर जिसमे दोनों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 182/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत हुआ था। पकडे गये दोनों अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






