बहराइच 31 जुलाई। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति, अभिलेखों का समुचित रख-रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने पूर्वान्ह लगभग 11ः30 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों यथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहकारिता, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, शहरी आजीविका, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी क कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का आज की तिथि का वेतन बाधित करने के साथ-साथ तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जिला विकास कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक अबूज़र, सामुदायिक विकास एवं सम्प्रेक्षण सलाहकार आदिल जमाल, पर्यावरण एवंज ल गुणवत्ता सलाहकार पंकज भानु सिंह, वरिष्ठ सहायक अजय कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित वरिष्ठ सहायक अबूज़र के सम्बन्ध में बताया गया कि मा. उच्च न्यायालय गये हैं परन्तु मुख्यालय छोड़े जाने के सम्बन्ध में कोई उचित अभिलेख नहीं पाया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में कनि.सहा. भारत यादव, सहकारिता कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लेखाकार लालमन, पत्रवाहक कृष्ण कुमार मिश्रा अनुपस्थित पाये गये। सहकारिता कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गये उर्दू अनुवादक शबीहुल हसन के सम्बन्ध में बताया गया कि इनका स्थानान्तरण विकास खण्ड पयागपुर हुआ था। बीडीओ ने अवगत कराया है कि यह विगत 01 माह से जिला मुख्यालय पर चार्ज के लिए गये हैं और अभी तक ब्लाक में योगदान नहीं किया है। इस सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी को 02 दिवस में स्थिति स्पष्ट किये जाने का निर्देश दिया गया। सीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित का स्पष्टीकरण संतोषजनक पाये जाने ही माह जुलाई को वेतन आहरित किया जाय। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के समय पत्रवाहक अनुपस्थित पाये गये। इनके सम्बन्ध में बताया गया कि डाक वितरण के लिए गये हैं। इसके अलावा शहरी आजीविका केन्द्र के संचालक मज़हर रशीदी, डीआरडीए की कनि.लि. सुश्री सैय्यदा खातून व लेखाकार राजेश कुमार गुप्ता तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के जिला समन्वयक अभिषेक सिंह अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय सहकारिता विभाग में बेतरबीन ढंग से पड़े हुए टूटे फर्नीचर तथा समुचित साफ-सफाई न पाये जाने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय की छत पर पानी होने के कारण उसके टपकने से कार्यालय की फर्श पर पानी जमा होने के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि इसका निस्तारण तत्काल करायें। विकास भवन सिथत कार्यालयों के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि पटल/सीट पर नेम पट्टिका लगवाना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






