बहराइच 31 जुलाई। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अयोजन के मद्देनज़र कलेक्ट्रेट सभागार में अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा परिवार नियोजन की दशा व दिशा विषयक आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने की। जिसमें विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपराजिता सामाजिक समिति की प्रमुख सुश्री किरन वैस ने बहराइच में परिवार नियोजन की स्थिति तथा समाज में परिवार नियोजन के सन्दर्भ में व्याप्त भ्रान्तियों पर चर्चा करते हुए बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति हम सबको जागरूक होने का आवश्यकता है, क्योंकि जनसंख्या के बढ़ने के कारण आज संसाधन कम हो रहे हैं और समाज को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के उपायों को अपनाकर ही हम इस समस्या पर काबू पा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान मौजूद अन्य विशय विशेषज्ञों द्वारा भी अपने विचार रखे गये जबकि स्वैच्छिक संस्थाओं ने इस अभियान से स्वयं को जोड़ने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अजय द्धिवेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों द्वारा में 01 अगस्त को वृक्षारोपण, स्वच्छता, नो पाॅलीथीन, संचारी रोग नियंत्रण, परिवार नियोजन, बाढ़ इत्यादि के सम्बन्ध में जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि 02 अगस्त को इसी प्रकार की रैली का आयोजन माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से भी कराया जाय। सीडीओ ने परिवार नियोजन के तकनीकी समन्वय अधिकारी राम बरन यादव को निर्देश दिया कि विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा अन्तर्गत संचालित सारथी वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन से सम्बन्धित प्रचार-साहित्य का वितरण कराये तथा एएनएम व आशा के माध्यम से किशोरियों व महिलाओं को शादी की आयु, माॅ बनने की आयु तथा सीमित परिवार से होने वाले लाभों आदि के बारे में काउन्सिलिंग की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने वाल राईटिंग के माध्यम से भी पखवाड़ा का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें जाने का निर्देश देते हुए कार्यशाला में मौजूद अन्य गैर सरकारी संगठनों का आहवान्ह किया कि सभी लोग अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को सीमित परिवार के लाभ, शादी व माॅ बनने की सही आयु इत्यादि के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन सेवाओं, जानकारी एवं परिवार नियोजन सामग्री की आपूर्ति को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं परन्तु अभियान की सफलता के लिए हम सभी को अभियान से जुड़ना होगा। इस अवसर पर डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, ग्राम सेवा संस्थान के संजय अवस्थी, डा. रुबी आर्या, उपवन सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






