( रिपोर्ट :रूद्र आदित्य ठाकुर ) नवाबगंज बहराइच। प्राचीन से स्थापित भगवान श्री शिव मंदिर मंगली नाथ के परिसर में स्थापित है जिस पर सावन के प्रथम सोमवार को देवाधिदेव महादेव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है और शिवालयों में शिव भक्तों की श्रद्धा पूर्वक आस्था उम्र पड़ी है प्रथम सोमवार में विभिन्न शिव मंदिरो व शिवालयों में भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक को लेकर भारी भरकम भीड़ उमड़ी हुई है इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु शासन के निर्देशानुसार कड़े प्रबंध किए गए हैं
विकासखंड नवाबगंज स्थित मंगली नाथ के परिसर में पांडव कालीन श्री शिव मंदिर स्थापित है जिस पर क्षेत्रीय लोगों एवं दूरदराज के श्रद्धालुओं के द्वारा सावन के पावन पर्व पर भोलेनाथ के जलाभिषेक को ले कर हजारों की संख्या में उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्रकेश्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव श्री शिवजी की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं
पिंटू गुप्ता कांवरियों संघ के अध्यक्ष ने बताया द्वितीय सोमवार 6 अगस्त 18 को राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर घाट से हजारों कांवरियों द्वारा पवित्र जल भरकर सोनपुर चोराहा इटहवा नीमनिहारा चौराहा होते हुए नवाब गंज शिव मंदिरसे प्रस्थान कर श्री मंगल़ीनाथ स्थापित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के पश्चात बाबा घमंडी नाथ अलीनगर के पास यह कांवरियों का पहला जत्था रवाना होगा जिस पर पुलिस अधीक्षक सभा राज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव थाना नवाबगंज ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






