फखरपुर (बहराइच) विकासखंड के अंतर्गत वजीरगंज बाज़ार में आज प्रशासन ने रोड किनारे की दुकानें गिरा दीं। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासनिक अमला जैसे ही बाज़ार पंहुचा तो लोगों ने दुकानों का सामान निकालने की कोशिश की लेकिन अमले ने किसी को सामान नहीं निकालने दिया और दुकाने उलटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दर्जनों दुकाने उलट दी गईं। उसमे रखा हुआ सामान भी उलट दिया गया जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ समय पहले क्षेत्रीय विधायक की गाड़ी इधर से निकली थी जो जाम में फंस गई थी। लोगों की माने तो ये कार्यवाई इसी लिए की गई है। जबकि प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को पहले कई बार दुकानें हटाने का नोटिस दिया गया था। इस करवाई के बाद वजीरगंज बाज़ार सुनसान नज़र आ रहा है। रोड किनारे के दुकानदार गरीब हैं जिनके पास कोई दूसरा रोज़गार नहीं था। नुकसान से वो सब सदमे में हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






