बहराइच 28 जुलाई। शासन के निर्देश पर राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर ध्यान देने के उददेश्य से जिला स्तर पर वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफटिंग, क्रिकेट व हाकी खेलों का आयोजन जिला स्तर पर 06 अगस्त को अपरान्ह 03ः00 बजे इन्दिरा गांधी स्टेडियम में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी एआर अंसारी ने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु कर्मचारियों/अधिकारियों को सम्बन्धित विभाग द्वारा जारी कार्यमुक्त सम्बन्धी प्रपत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स में राज्याधीन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं। आटोनोमस बाडी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत व पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक/सहायक अध्यापक आदि) भाग नहीं ले सकते हैं। श्री अंसारी ने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी उचित माध्यम से निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित होकर चयन/ट्रायल्स मंे भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर फिजिकल/स्किल टेस्ट में चयनित होने के उपरान्त 09-10 अगस्त 2018 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में आयोजित होने वाले मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






