बहराइच 28 जुलाई। शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रूपये 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने निर्माणाधीन परियोजना के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना का समय-समय पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते रहें तथा निरीक्षण के दौरान जो कमियाॅ पायी जायें उन्हें सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से ठीक भी कराते रहें ताकि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप समय से पूर्ण हो सकें। सीडीओ श्री पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी पूर्ण निर्माण परियोजनाओं जिनके सम्बन्ध में तकनीकी समिति द्वारा संतोषजनक रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गयी है उनके हस्तान्तरण की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराते हुए उन्हें उपयोग में लाया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सचेत किया कि वे स्वयं भी निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यांे में मानकों की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने पर विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी जा सकती है। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं बहराइच व रूपईडिहा बस स्टाप, बालिका छात्रावास मिहींपुरवा व नवीन हाईस्कूल मटेही, सी एण्ड डीएस द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं राजकीय इण्टर कालेज भग्गड़वा, 60 बेडेड छात्रावास पालीटेक्निक, राजकीय बालिका इण्टर कालेज काज़ीपुरा, बालिका इण्टर कालेज बसहियापाते, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गुरघुट्टा व अजीतपुर, राजकीय माॅडल विद्यालय बिछला व बड़ागाॅव, आसरा योजना अन्तर्गत नगर पंचायत जरवल में 48 आवासों का निर्माण, ट्रामा सेन्टर, कैसरगंज व लखैय्याकलाॅ में 50 बेडेड बालिका छात्रावास, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं कतर्नियाघाट अन्तर्गत ईको टूरिज्म विकास परियोजना, पुलिस अधीक्षक आवास, आईटीआई कैसरगंज, राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं 100 व 300 बेडेड हास्पिटल, महाविद्यालय लखैय्याकलाॅ, सिविल कोर्ट व कारागार की बाउण्ड्रीवाल, राजकीय मेडिकल कालेज, पैक्सफेड द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं पालीटेक्निक में छात्रावास का निर्माण, तहसील पयागपुर का भवन, राजकीय हाईस्कूल चहलवा, नवीन हाईस्कूल अलिया हुजूरपुर व जुगनिया छत्रपाल, महिला पालीटेक्निक बहराइच, जल निगम द्वारा निर्माणाधीन 94 पेयजल परियोजनाओं, यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं ककरहा कलाॅ में कौशल विकास केन्द्र, विद्युत विभाग द्वारा सब स्टेशनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, जल निगम के आर.बी. राम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






