(रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) उत्तर प्रदेश में मानसून की भारी बारिश होने से आगरा का ताजमहल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है. ताजमहल के चारों तरफ पानी भर गया है. ताजमहल के आसपास पानी भरने से पुरातत्व विभाग की पोल खुल गयी है कि आखिरकार इतने प्रयास के बाद भी पानी के निकासी तक का कोई इंतजाम नहीं है. ताजमहल के आसपास भरे हुए पानी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है
आफत की इस बारिश में 25 लोगों की जान चली गई, जबकि जाम, जलभराव और सड़क धंसने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सबसे अधिक 9 मौतें ब्रज क्षेत्र में हुई. मेरठ और मुजफ्फरनगर ने तीन-तीन लोगों ने जान गंवाई. बरेली में दो और गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, कानपुर देहात, जालौन, जौनपुर में 1-1 लोगों के मरने की सूचना है
प्रदेश के कई जिलों में शहरों से लेकर गांव तक में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. पानी से कहीं सड़कें बह गईं तो कहीं सड़कें नहर बन चुकी हैं. आगरा में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया. जिसकी वजह से सिग्नल फेल हो गया. भारी बारिश में दर्जनों ट्रेन जहां-तहां खड़ी हो गईं, जिसमें हजारों यात्री फंसे रहे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






