बहराइच 27 जुलाई। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाईस्कूल एवं इण्टर बोर्ड परीक्षा 2018 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपरिहार्य कारणों से सम्मान समारोह में उपस्थित न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं के अविभावकों ने जिलाधिकारी ने शील्ड प्राप्त की। समारोह के दौरान इण्टर के 30 तथा हाईस्कूल के 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने माॅ सरस्वती, भारम माता तथा ओम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करती हुईं जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्रों के प्रतिभा का सम्मान विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि आप हीं वह कड़ी हैं जो देश को आगे ले जायेंगे। आज की पीढ़ी में जागरूकता का संचार हो रहा है जिससे वह प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। बच्चे वह ताकत हैं जो समाज में मूलभूत बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ समाज मंे भी स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाये जाने में आगे आयें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उसकी देखभाल भी करें और दूसरे लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। आप सभी बच्चे प्रतिभावान हैं, उन्होंने कहा कि व्यक्ति वही सफल होता है जो कभी हार नहीं मानता है। जो सपने आपने संजोए हैं उस सपनों को पूर्ण करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढं़े, निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने और बेहतर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया। जिलाधिकारी ने अपने विद्यार्थी जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि हर पल खुश रहते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक राहुल ने भी छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने का आहवान किया। विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश अग्रवाल ने विद्यालय वृतांत पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मिश्रा ने किया। समारोह के दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि समारोह की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रबन्धक अनूप कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद डोलिया, सदस्य राम किशोर गुप्ता सहित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ, छात्र-छात्राओं के अविभावक व अन्य सम्बन्धित तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह के दौरान जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र व गीता भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






