बहराइच 27 जुलाई। प्रदेश में दस्त के कारण बच्चों के मौत की संख्या को शून्य किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में 27 जुलाई से 09 अगस्त 2018 तक सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित किये गये बूथ पर ओ.आर.एस. पैकेट का वितरण कर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद में सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय, प्रभारी सीएमएस महिला डा. अंजू श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, डिप्टी सीएमओ डा. पी.के बांदिल, डीपीसीएम मोहम्मद राशिद, सेव द् चिल्ड्रेन के मोहम्मद रिज़वान सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। पखवाड़ा के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा के दौरान ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ायी जाय। उन्होंने कहा कि 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मध्य दस्त के प्रबन्धन एवं उपचार के लिए उच्च प्राथमिकता व अतिसंवेदनशील समुदायों में जागरूकता का संचार करने, समुदाय स्तर पर ओ.आर.एस. एवं जिंक की उपलब्धता तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देने से सम्बन्धित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने सभी एएनएम का आहवान्ह किया कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पारस्परिक संचार माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं हाथों को साफ सुथरा रखने तथा डायरिया के सुमचित उपचार के लिए अधिक से अधिक परिवारों को जागरूक करें। इस अवसर पर सीएमओ डा. पाण्डेय ने आमजन से अपील की है कि बच्चों को पानी जैसा लगातार मल होने, बार-बार उल्टी होने, अत्यधिक प्यास लगने, पानी न पी पाने, बुखार होने तथा मल में खून आ रहा हो तो उसे तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र ले जायें। डा. पाण्डेय ने लोगों को सलाह दी है कि दस्त के दौरान बच्चों को ओ.आर.एस. एवं तरल पदार्थ दिया जाये। जिंक का भी उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को अवश्य किया जाय। दस्त बन्द हो जाने के उपरान्त भी जिंक की खुराक 02 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कुल 14 दिनों तक जारी रखा जाए। उन्होंने बताया कि जिंक का प्रयोग करने से अगले 02 या 03 महीने तक डायरिया होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि 02 से 06 माह तक के बच्चों को आधी गोली एवं 07 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को 01 गोली दी जानी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






