बहराइच 26 जुलाई। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित उ.प्र. रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष जिला स्टेरिंग कमेटी की बैठक के दौरान पाया गया कि कुल 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें से 19 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्राप्त आवेदन पत्रों में से 49 निरस्त कर दिया गया है। जबकि 11 आवेदन पत्र लम्बित हैं। समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी बैठक से पूर्व सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे लाभार्थियों जिनका बैंक खाता नहीं है। इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि लीड बैंक प्रबन्धक से समन्वय स्थापित कर खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि शासनादेश व विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार नियमित बैठक कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर टीएन दूबे, सीएमएस डा. मधु गैरौला, महिला चिकित्सालय की मेडिकल रिपोर्टर मंजू श्रीवास्तव, केश वर्कर/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






