Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 22, 2025 12:20:02 PM

वीडियो देखें

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों का भ्रमण करें चार्ज अधिकारी: डीएम

मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों का भ्रमण करें चार्ज अधिकारी: डीएम

बहराइच 26 जुलाई। बुधवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य एवं उसके सापेक्ष प्रगति की साप्ताहिक रूप से प्रत्येक सोमवार को समीक्षा कर उसकी कार्यवृत्ति भी प्रेषित करें तथा विभागीय कार्यक्रमों में निर्धारित किये गये ग्रामवार लक्ष्य की सूची परियोजना निदेशक डीआरडीए को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने समस्त चार्ज अधिकारियों को यह भी निर्देश कि सत्यापन के लिए वांछित विवरण पीडीडीआरडीए को उपलब्ध कराने के साथ ही आवंटित ग्रामों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित का एक दिन वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के क्रियान्वयन के पीछे शासन की यही मंशा है कि विशेषकर ऐसे दूरस्थ गाॅव जो प्रदेश के (अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्जीय) सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित हैं, और जहाॅ पर आजादी के बाद से अभी तक इन ग्रामों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है तथा बनटांगिया, मुसहर एवं थारू जनजाति आदि वर्गो के बाहुल्य वाले पिछड़े राजस्व ग्रामों (मजरे, पुरवे, टोले-बसावट सहित) में अवस्थापना, लाभार्थीपरक व विकास योजनाओं को प्राथमिकता पर आच्छादित कर समेकित एवं स्थायी विकास की आवश्यकता की पूर्ति की जाय। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 106 को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए लक्ष्य 3417 के सापेक्ष 804, 01 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 3237 के सापेक्ष 776, परिवार नियोजन के साधनों के वितरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 18328 के सापेक्ष 5008, पोषण सम्बन्धी सेवाओं एवं सलाह के लिए लक्ष्य 7147 के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है। स्वच्छ शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ ने बताया कि लक्ष्य 9324 के सापेक्ष 121 पूर्ण हो गये जबकि शेष निर्माणाधीन है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी अपात्र तथा पूर्व में लाभान्वित हो चुके व्यक्तियों को कतई लाभान्वित न किया जाय। बीडीओ को निर्देश दिया गया कि योजना की पात्रता के मानकों का वाल पेन्टिंग के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाय। सूची में सम्मिलित लाभार्थी के अपात्र होने की स्थिति में बीडीओ/तहसील स्तर के अधिकारी से निम्न स्तर के अधिकारी द्वारा अपात्र घोषित न किया जाय। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि केसीसी में निर्धारित लक्ष्य 787 के सापेक्ष 164, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत लक्ष्य 18293 के सापेक्ष 13106 तथा बीज वितरण में लक्ष्य 452.16 कु. के सापेक्ष 377.78 कु. का वितरण किया गया है। जबकि कृषि यान्त्रीकरण की प्रगति शून्य है। उप निदेशक कृषि ने अवगत कराया कि विभाग में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है। जिलाधिकारी ने डीडी एग्री को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करायें जाने के साथ-साथ सभी इच्छुक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना भी तैयार करें। डीडी एग्री को यह भी निर्देश दिया गया कि कृषि विभाग से वेतन प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची प्रेषित की जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि 75 समूहों के गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 48 समूहों का गठन कर 08 ग्रामों को संतृप्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गठित समूहों की सूची उपलब्ध कराये तथा शेष समूहों का गठन कराते हुए उन्हंे रोज़गार से जोड़ने की भी कार्यवाही की जाय। वैकल्पिक प्रकाश मार्ग व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पीओ नेडज्ञ ने बताया कि 21 ग्रामों में 687 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाये जाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थलों का चयन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी सोलर लाईट सार्वजनिक स्थानों पर लगायी जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *