Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 3:16:12 AM

वीडियो देखें

सिपाहियों की कमी के बावजूद बेहतर काम कर रही UP पुलिस: CM योगी

सिपाहियों की कमी के बावजूद बेहतर काम कर रही UP पुलिस: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा भवन, लखनऊ में आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि वर्षों से पुलिस बल में विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया लंबित पड़ी थी. इसका प्रभाव पुलिस बल के दैनिक कार्यों, आमजन सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य दैनिक जीवन में किसी न किसी रूप से आमजन के कार्यों पर पड़ रहा था.योगी ने कहा कि मार्च 2017 में जब हम लोगों ने प्रदेश के अंदर सत्ता संभाली तो प्रदेश की कानून व्यवस्था, प्रदेश के अंदर व्याप्त अराजकता, पुलिस और पब्लिक के बीच में अविश्वास का वातावरण और आमजन के अंदर असुरक्षा का भाव चुनौती थी.उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल में आरक्षीगणों का जो अनुपात होना चाहिए, उसकी कमी बनी हुई है. इस कमी को दूर करने के लिए ही हम लोगों ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. 33 हजार से अधिक पुलिस बल के नए रिक्रूट आरक्षीगणों के प्रशिक्षण शुभारंभ का यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है.सीएम योगी ने कहा कि मैं ट्रेनी सिपाहियों को शुभकामनाएं देने के लिए आया हूं. न्यायालय में पैरवी के बाद ये भर्ती संभव हुई है. पड़ोस के राज्यों में भी ये सिपाही ट्रेनिंग ले रहे हैं. देश में पहली बार वर्चुअल क्लास रूम से सिपाहियों की ट्रेनिंग की जा रही है. यही नहीं भर्ती से संबंधित सारी खरीद जेम पोर्टल के जरिए हुई. पुलिस में पारदर्शी तरीके से खरीद हो रही है. समय के साथ अपराध भी बदला है. पुलिस भी अपने आप को बदल रही है. आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस को मजबूत किया जा रहा है. ऑर्गनाइज्ड क्राइम से निपटने के लिए एसटीएफ को मजबूत किया गया है. आपदा के समय पीएसी, एसडीआरएफ तैयार हैं. 8 फारेंसिक लैब हर जोन में खुली हैं. ट्रेनी सिपाही सौभाग्यशाली हैं, जिनका चयन हुआ है.सीएम ने कहा कि कंप्यूटर के जानकार सिपाही साइबर में काम कर सकते हैं. सफलता के लिए शॉर्टकट अपनाने का प्रयास न करें. 16 महीने पहले प्रदेश में कोई निवेश की कल्पना भी नहीं करता था. पुलिस, प्रशासन, सरकार, जनता के बीच संवाद से माहौल सुधरा, प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था से निवेशक आ रहे हैं. महिलाओं से जुड़े अपराधों में परिवार से जुड़े लोगों की भूमिका भी सामने आती है. सरकार की अपेक्षा है कि मेहनत से ट्रेनिंग कर प्रदेश के लिए काम करें.इस मौके पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सीएम के निर्देशों पर सिपाहियों की भर्ती जल्द कराई गई. पहली बार सेंट्रल आर्म्ड फोर्स के लोग और सेंटर ट्रेनिंग में मदद कर रहे हैं. केरल, राजस्थान, उत्तराखंड में भी ट्रेनिंग हो रही है. इस बार ट्रेनिंग नए सिलेबस से हो रही है. कंप्यूटर साइंस, साइबर, डिजास्टर मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रेनिंग में शामिल 42 हज़ार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. अक्टूबर तक ये भर्ती पूरी हो जाएगी.डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि 34 हज़ार सिपाहियों की ट्रेनिंग आज से शुरू हो गई है. 42 हज़ार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 2019 के जनवरी में 35 हज़ार सिपाहियों की भर्ती आ रही है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *