बहराइच. आज पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज महोदय द्वारा जनपद के पुलिस लाइन में वर्चुअल क्लास रूम व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज महोदय द्वारा बताया गया कि जहां वर्चुअल क्लास से दूर से प्रसारित किसी भी लेक्चर को ट्रेनी आरक्षियों व अन्य को दिखाया जा सकता है। वही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम के हो जाने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों से सीधा संवाद करने के लिए NIC सेंटर नही जाना पड़ेगा। विदित हो कि अब तक जनपद में यदि किसी वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो संवाद स्थापित करना होता था तो पुलिस विभाग को जनपद के एन0आई0सी0 (NIC) सेंटर जाना पड़ता था। पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज के नेतृत्व में उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बन जाने के कारण अब यह और भी सुलभ हो जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री रवींद्र सिंह सहित जनपद के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






