फतेहपुर. कस्बे के मुख्य मार्ग में जलनिकासी की ब्यवस्था न होने से बारिश में पूरे मार्ग में पानी भरा रहता है जिसके चलते सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में होती है जिसका सबसे बड़ा कारण कस्बे के मुख्य मार्ग व प्रमुख नालों में फैला अतिक्रमण हैं। ११ जुलाई को जिले के जिलाधिकारी महोदय असोथर व घाटमपुर गांव का दौरा कर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए थे और गंदगी मिलने पर खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर स्थानांतरण भी कर दिया था और कस्बे में फैले अतिक्रमण की मार्किंग करके लाल निशान लगाने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए थे जिसके बाद आज सुबह दस बजे से राजस्व विभाग की टीम कस्बे पहुंच कर कस्बे के प्रताप नगर झाल तिराहे से बीच सड़क से दोनों तरफ २०-२० फिट दूरी पर लाल निशान लगा कर भवन स्वामियों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने की बात कही जिसके बाद कस्बे वासियों में हलचल सी मच गई है वहीं ज्यादातर भवन मालिक व अतिक्रमण कारी इस कार्य को सराहनीय बताते हुए सहयोग की सभी लोगों से अपील भी की है। बताते चले कि लेखपाल रामचन्द्र पाण्डेय व कानूनगो अनवर हुसैन ने प्रतापनगर झाल से सर्वोदय इण्टर कालेज तक पूरे कस्बे में लाल निशान लगाया। जिसमे सभी ग्रामीणों ने उनका सहयोग किया। खतरे की घण्टी लाल निशान देख कर कुछ लोगो के अंदर हलचल सी मची हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






