गोंडा। पौधरोपण अभियान के तहत मंगलवार को आयुक्त ने लायन्स क्लब गोण्डा के तत्वाधान में आवास विकास कालोनी में अमृत पार्क (तिकोनिया पार्क) आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में आयुक्त ने अधिकारियों व सम्भ्रान्जतनों के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने बतौर मुख्य अतिथि पौधे रोपित किए। आयुक्त श्री ओझा ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत देवीपाटन मण्डल में कुल 54 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से मण्डल के चारों जनपदों को मिलाकर अब तक 16 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होने बताया कि अकेले जनपद गोण्डा में 13 लाख 75 हजार 883 पौधे रोपित किए जाने है जिसके सापेक्ष अब तक वन विभाग द्वारा 4 चार लाख पौधे व अन्य विभागों द्वारा 50 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। आयुक्त ने इस अवसर पर समाज के सम्भ्रान्त और सक्षम लोग, स्वयं सेवी संस्थाओं, गैर संरकारी संस्थाओं, व्यवसायियों, विभिन्न प्रकार विद्यालयों के संचालकों तथा जनसामान्य से आहवान करते हुए कहा कि वे सब इस पावन कार्य में आगे आएं और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होने पौधरोपण अभियान में स्वयं सेवी संगठनों द्वारा बढ़चढकर प्रतिभाग किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जब सब लोग इस महाअभियान में अपना सहयोग देगें तभी इसे सफल बनाया जा सकता है। उन्होने ईओ नगर पालिका व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौध रोपण के बाद उनकी देखभाल तथा सुरक्षा प्रबन्ध भी सुनिश्चित कराएं जिससे रोपण के सापेक्ष पोधे नष्ट होने के बजाय चल जाएं। इस अवसर पर लायन्स क्लब द्वारा अतिथियों को भेंट रूवरूप तुलसी व नीम के पोधे प्रदान किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य वन संरक्षक ए0के0 शुक्ला, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, बीएसए आर0के0 वर्मा, ईओ नगर पालिका परिषद गोण्डा बलबीर सिंह, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कमरूद््दीन, लायन्स क्लब अध्यक्ष नितिन सिंगी, सचिव दिलीप सिंह, सभासद प्रकाश आर्य हीरू, कैलाश नाथ पाठक, आर0डी0 सिंह, नवीन जायसवाल, अतुल श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना पाठक, अजय सिंह, डा0 ऊष अग्रवाल, आलोक नेवटिया, सभासद अनूप श्रीवास्तव, सुनील नेवटिया, परमेश्वर नेवटिया, मनीष दूबे, दिनेश मिश्रा, बी0के0 पासवन सहित अन्य सभासदगण व जनसामान्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






