गोंडा। रविवार को रेलवे कालोनी गांधी विद्यालय इन्टर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम गोण्डा कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया। इस अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। सरकार द्वारा वृक्ष रक्षा हेतु कई कठोर नियम बनाये गए हैं जिससे वृक्षों की कटाई को रोका जा सके और हर वर्ष वन महोत्सव के दिनों में लाखों पेड़-पौधे लगाकर लोगों को इनके प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होने आहवान किया कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाये तो प्रति वर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएगें। उन्होने उपस्थित लोगों से संकल्प दिलवाया कि वे भी अपने-अपने घरों, कार्यालयों आदि में एक पेड़ जरूर लगाएं तथा उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करें। एसपी लल्लन सिंह ने कहा कि वृक्ष हें तो हम हैं। इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बनें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, एसडीएम सदर आर0के0 वर्मा, तहसीलादर सदर एस0एन0 त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सदर, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी, व्यवसायी रंगेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






