बहराइच 22 जुलाई। विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कीर्तनपुर में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न की हुई। बैठक के दौरान संरक्षण अधिकारी शिवका मौर्या द्वारा बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह में आयोजित की जायेगी तथा बाल संरक्षण, बाल श्रम, शिक्षा सुरक्षा, बाल विवाह, आवश्यकता एवं देख-रेख, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान संरक्षण अधिकारी द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’, गर्भवती महिला एवं बच्चों का टीकाकरण कराये जाने तथा बच्चों के अधिकारों के प्रति बच्चों के विकास और बाल संरक्षण से सम्बंधित हेल्प लाईन नम्बर तथा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति तथा चाइल्ड लाइन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजवन्त कुमार, सीडीपीओ दीपा गुप्ता, प्राथमिक वि़द्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाडी कार्यकत्री, अन्य सम्बन्धित व आउटरीच कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






