नेपालगंज रोड बहराइच रूपईडीहा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अज्ञात जानलेवा बीमारी से अब तक दर्जनों बकरियों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों बकरियां बीमार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत बोझा, शिवपुरमोहनिया, बक्सी गांव, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बकरियों में फैली जानलेवा बीमारी के बारे में पशु चिकित्सक भी कुछ बता नही पा रहे है। लगभग बीस दिन पूर्व से बकरियों में फैली इस जानलेवा बीमारी के उपचार के लिए आज तक कोई दवा आदि वितरित नहीं की गई है और ना ही कोई टीकाकरण किया गया है। क्षेत्र के लोग बची बीमार बकरियो को कम पैसो मे गोश्त व्यवसाई( चिकयो) के हाथों मौत हो जाने के भय से बेच रहे हैं। क्षेत्र वासियों के अनुसार इन बीमार बकरियों के गोश्त खाने से अनजान मैं भी कोई बीमारी फैलने की आशंका है। क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से बीमार बकरियों के उपचार हेतु शीघ्र उचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






