Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 6:16:30 AM

वीडियो देखें

नानपारा वासियों ने दोहराई रोड़वेज बसों की ठहराव की मांग

नानपारा वासियों ने दोहराई रोड़वेज बसों की ठहराव की मांग

1. बसों के ठहराव ना होने से खाली बस चक्कर लगााकर राजस्व को लगाती है। चूना
2. कुछ बसें नगर मार्ग से जाती है तो कुछ बाईपास से। 3. नगर में बसों के आवागमन की कोई समय सारणी नही है। 4. बसों का ठहराव कहां पर होगा कुछ निश्चित नही है। बलहा- तीन दशक से नगर वासियों तमाम स्वयं सेवा समस्याएं नानपारा में रोड़वेज बस स्टैण्ड बनाये जाने की मांग उ0प्र0 सरकार के परिवहन विभाग से करती चली आ रही है मगर आज तक बस स्टैण्ड तो बनना दूर बसों का स्टापेज नही बन सका। रूपईडीहा में रोड़वेज का अन्र्तराष्ट्रीय बस अड्डा बना हुआ है। जहां से नानपारा होते हुए दिल्ली, हरिद्वारा, इलाहाबाद, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, गोरखपुर, आगरा, फैजाबाद, गोण्डा़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली आदि प्रतिदिन लगभग 200 बसों का आवागमन परन्तु इन बसों के संचालन का नानपारा वासी लाभ नही उठा पाते क्यूंकि 30 वर्षों में नानपारा में कोई भी रोड़वेज बसों के ठहराव की व्यवस्था नही बनी है। और न ही कहीं कोई समय सारणी लगी है कि बसें किस समय कहां-कहां को जाती है। इस साथ ही कुछ बसें नगर के अन्दर से होकर गुजरती है तो कुछ बाईपास होकर खाली ही चली जाती है। नानपारा में रोड़वेज बसों का ठहराव न होने और समय सारणी न होने के वजह से नानपारा वासी अधिक धन देकर प्राइवेट बसों से सफर करने को मजबूर है। इसके विपरीत बसों के आवागमन की नानपारा वासियों को जानकारी न होने से बसें खाली चक्कर लगाकर राजस्व को चूना लगाती है। इस सम्बन्ध में व्यवसाई सुरेश शाह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नानपारा में निर्धारित स्थान पर बसों का ठहराव और समय सारणी होगा आवश्यक है जिससे नानपारा वासियो को भी इसका लाभ मिल सके। व्यापारी सुरेश शाह कहते है कि बसों का ठहराव नानपारा में न होने से बसें खालील आती जाती है और शासन के राजस्व की हानि होती है। स्कूल संचालक ऐ0 कान्त श्रीवास्तव ने कहा कि लोग रोड़ पर बसों का इन्तजार करते है बस निकलती भी है तो रूकती नही। राज्य कर्मचारी अरूण कुमार कहते है कि कुछ बसे नगर में होकर जाती है तो कुछ बाईपास होकर निकल जाती है जिससे नानपारा वासी बस का इन्तजार करते रह जाते है। छात्रा पूजा कौर का कहना है कि नानपारा में बसों के निर्धारित ठहराव स्थान से होकर और रूककर जाने से परिवहन विभाग का राजस्व अवश्य बढ़ेगा। व्यावसाय सिद्धार्थ अग्रवाल मांग करती है कि रूपईडीहा से नानपारा होते हुए दिल्ली तक जनरथ सेवा प्रारम्भ की जाये। आल्टो की सेवा सभी नागरिकों को लेना सम्भव नही हो पाता।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *