बहराइच(रिपोर्ट:शादाब हुसैन)आस्ताना कमेटी के अध्यक्ष श्री साजिद अली एडवोकेट ने बताया कि हज़रत सैयद अफज़ालुददीन अबू ज़ाफर अमीरमाह रह० का 667 वां सालाना उर्स आगामी 12 अगस्त दिन इतवार को मनाया जायेगा। मालूम हो कि आस्ताना हजरत सैयद अमीरमाह रह० शहर मे निकट पुराना नानपारा बस स्टैन्ड चांदपुरा रोड पर स्थित है। आज से लगभग सात सौ साल पहले बगदाद से आकर हजरत सैयद अमीरमाह साहब ने इस जगह को अपनी कर्मभूमि बनाकर यहां कयाम किया था। बताते हैं कि उस समय मुल्क के बड़े बड़े बादशाह जब बहराइच दरगाह शरीफ आस्ताना गाज़ी मियां पर हाज़री देने आते थे,पहले हजरत सैयद अमीरमाह साहब से सलाम व मुलाकात कर उनके साथ दरगाह शरीफ तशरीफ ले जाते थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






