गोंडा। महंगी दवाओं से छुटकारा दिलाने तथा गरीबों के परिजनों को सस्ती दवाइयां मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा तथा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयुक्त श्री ओझा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 1 जुलाई 2015 को इस योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम कर दिए है और सरकार द्वारा जन औषधि स्टोर बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं। उन्होने कहा कि जनता को जागरूक होने की जरूरत है और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत सस्ता इलाज प्राप्त करना चाहिए। डीएम ने इस अवसर पर जनसामान्य अपील किया है कि लोग सरकार द्वारा सस्ते दामों पर दवाइया उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए जन औषधि केन्द्र से दवाइंया लें और सस्ते दामों में वहीं उच्च क्वालिटी की दवाइयां खरीदकर अवसर का लाभ उठाएं। सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया करायी जा रही है। उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में खोले गए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर 180 दवाइयां उपलब्ध हैं जिनमें ज्यादा प्रयोग होने वाली उसी उच्च गुणवत्ता दवाइयां की बाजार मूल्य से बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा, सांसद प्रतिनिधि रमा श्ंाकर मिश्रा, डा0 आर0पी0 सिंह, संजय गुप्ता, एस0पी0 सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






