बहराइच 12 जुलाई। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की गयी है। शासन के निर्देश के क्रम जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जुलाई को जनपद स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शासन के निर्देशानुसार विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उ.प्र. कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा तथा सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से प्रशिक्षित ऐसे उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने अपने कैरियर में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हों, सवेतन रोजगार प्राप्त किया हो अथवा स्वरोजगार स्थापित किया हो, को ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में चयनित कर उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा एवं उनसे उद्बोधन कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न व्यवसायों में तैयार किये गये जाॅब्स/सामानों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी तथा शिशिक्षु प्रशिक्षण योजनान्तर्गत सर्वाधिक शिशिक्षुओं को नियोजित करने वाले औद्योगिक अधिष्ठान के प्रतिनिधि को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमान्तर्गत कौशल विकास एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विशिष्ट कार्यों एवं इस दिशा में लिए गये निर्णयों तथा विभिन्न उपलब्धियों से सम्बन्धित विवरण व चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित भी किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






