(रिपोर्ट – रुद्र आदित्य ठाकुर )
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में सोमवार रात करीब छह बदमाश पिकअप गाड़ी लेकर हाजी मुकर्रम उर्फ मुकरा के घर के पास पहुंचे। बदमाशों ने वहां बंधी उसकी चार भैंसें खोल ली और प्लाट में खड़ी पिकअप गाड़ी में चढ़ाने लगे। इस दौरान पास ही में सो रहे तनवीर की आंखें खुल गई तो बदमाशों को देख उसने शोर मचा दिया, जिस पर बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान तनवीर ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों उसे कुचल डाला और फरार हो गए। कुछ देर बाद ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस और परिजन घायल तनवीर को लेकर हर्बटपुर के अस्पताल में पहुंचे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकर्रम की तहरीर पर गांव मगनपुरा के सादिक उर्फ घुसपेठिया पुत्र नूर अली को नामजद करते हुए चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






