बहराइच 08 जुलाई। अपराध संख्या 2468/2017 अन्तर्गत धारा 363, 366, 373, भा.द.सं. व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली नगर, बहराइच में विचाराधीन बंदी हसन अब्बास उर्फ मुन्ना पुत्र फजलुल अब्बास उर्फ छेदन आयु 31 वर्ष, निवासी ग्राम नगरौर थाना कोतवाली देहात, बहराइच जो दिनांक 25 नवम्बर 2017 से जिला कारागार में निरूद्ध था। उक्त बन्दी हसन अब्बास की मृत्यु दिनांक 31 मई 2018 को जिला चिकित्सालय, बहराइच में उपचार के दौरान हो गयी थी। विचाराधीन बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायालय सिविल जज (प्र.खं.)/ए.सी.जे.एम., बहराइच द्वारा जाॅच की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (प्र.खं.)/ए.सी.जे.एम., बहराइच नवनीत कुमार भारती ने बताया कि उक्त बन्दी की मृत्यु की बाबत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो सम्बन्धित व्यक्ति 13 जुलाई 2018 को न्यायालय सिविल जज (प्र.खं.)/ए.सी.जे.एम., बहराइच में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






