यूपी सहारानपुर :जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहालीपुर में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या, हत्या की पर मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा वही सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुची पुलिस के पहुँचने से पहले ससुराल वाले फरार पुलिस के साथ आये तहसीलदार बेहट नवीन तेवतिया के पहुंचने पर मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, बताया जा रहा है विवाहिता कि एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी, लड़की के पिता ने तीनो के खिलाफ तहरीर में आरोप लगाया कि इसका पति व सास तथा ससुर दहेज के लिए हमारी लड़की को बार-2 प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार बैठके करली परन्तु कोई नतीजा नही निकला आज इसकी गला दबा कर हत्त्या कर घर से फरार है। वही थाना प्रभारी बिहारीगढ़, MPसिंह और ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति ब ससुर तथा सास तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






