बांदा जिले से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति बांदा की एसपी शालिनी के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि 23 जून को बांदा की एसपी शालिनी ने समन्वय समिति की बैठक पुलिस लाइन में बुलाई थी. डीएम दिव्य प्रकाश गिरी भी वहां मौजूद थे. बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि बैठक के लिए बताए गए वक़्त पर शाम 5 बजे पहुंच गए. वहीं एसपी 40 मिनट लेट पहुंची. डीएम और एसपी के लिए दो बड़ी और ऊंची वीआईपी कुर्सियां लगाई गईं थीं, लेकिन विधायक के लिए साधारण कुर्सी लगी थी.उनका कहना है, प्रोटोकॉल में एमएलए का कद प्रमुख सचिव से भी बड़ा है. लेकिन एसपी और डीएम ने उनकी बेइज्जती की है. ब्रजेश ने योगी से एसपी शालिनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होनें मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में सबूत के तौर पर मीटिंग की फोटो भी भेज दी है.सीएम योगी को पत्र लिखने के बाद बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए एसपी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया. बीजेपी विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एसपी शालिनी के खिलाफ लिखते हुए कहा, एसपी मेरी हत्या की साजिश रच रही हैं. अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर एसपी जिम्मेदार होंगी.इससे पहले बीजेपी और यूपी सरकार की बैठकों में भी अफ़सरों की तानाशाही का मुद्दा उठता रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस बारे में अधिकारियों की क्लास भी लगा चुके हैं. चीफ़ सेक्रेटरी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को विधायकों और सांसदों को पूरा सम्मान देने को कहा है. लेकिन शिकायतें कम नहीं हुई हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






