गजाधरपुर(बहराइच): ग्राम स्वराज अभियान के तहत फखरपुर ब्लॉक के टेंडवा उजार गांव में चौपाल आयोजित कर जिला अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया चौपाल के मुख्य अतिथि भारत सरकार द्वारा नामित संजीव कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्डविकास अधिकारी तेजवंत सिंह ने किया चौपाल में जनसमस्याएं सुनी इस मौके पर नीलू, मुन्नी,आलिया,गुड़िया,सावित्री,रेशमा, आदि ने राशनकार्ड में नाम कटने की व आवास न होने की ग्रामीणों ने शिकायत की। जिसपर अधिकारी ने मौके पर मौजूद पूर्ति निरक्षक को निर्देशित कर कहा जल्द ही गांव के सभी मजरो में सर्वे कर पात्रो के नाम दर्ज कराया जाएं
अधिकारी ने विकलांग, वृद्ध, विधवा लोगों के अतिशीघ्र पेंशन बनवाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिए। और उन्होंने ने कहा कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी से ग्रामीणों तक यह सीधे पहुंचेंगी ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कि स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं को मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,के बारे में बताया, बीडीओ तेजवंत सिंह ने पीएम आवास, शौचालय,व प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी पैसे मांगता है तो तत्काल जानकरी दे। पूर्ति निरक्षक को पत्रो के राशनकार्ड बनाने के लिए कहा, सेमो बहराइच अरुण कुमार ने स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के
आरएम,एल एन गौड़ ने बैंकों द्वारा सस्ता ऋण व प्रधानमंत्री मुफ्त जीवन बीमा की जानकारी दी,इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई व पात्रो को गैस व बिजली कनेक्शन, बितरण किए गए। ,इस मौके पर नोडल अधिकारी,संजीव कुमार,
सीडीओ,राहुल पाण्डे,डीडीओ,वीरेंद्र सिंह,एल डी एम श्रवण कुमार,आरएम,एल एन गौड़,सेमो,अरुण पांड्य,
उपजिलाधिकारी पंकज कुमार,
बिधुत एसडीओ,योगेंद्र यादव,जे आई,विजय तेवारी,
खण्डविकास अधिकारी तेजवंत सिंह अवर अभियंता विजय तेवारी एसडीओ, सी एच सी फखरपुर के डॉक्टर प्रत्युष,सिंह रमाकांत पशुचिक्तशक राजकुमार सिंह, पाठक,,ग्राम प्रधान जमील अहमद,बाबू,लाल,, सहित कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






