मोतीगंज गोंडा इस समय मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मेन विद्युत तार गड़बड़ होने के कारण काफी परेशान है तथा उच्च अधिकारियों से से लगाई गुहार मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भमैचा के मजरा सोनभरिया के ग्रामीण विद्युत समस्या से तंग आकर जिला अधिकारी गोंडा को रजिस्ट्री पत्र द्वारा मांग किया है कि गांव में लगा नंगा विद्युत तार जिसमें एक लोहे का है तथा 1 सिल्वर का उसे बदलवाने की कृपया की जाए जिससे हम लोगों को सुचारू रूप से विद्युत उपलब्ध हो सके जिला अधिकारी को शिकायत देने वालों में उक्त गांव निवासी मैनावती राघव राम संचित भुनेश्वर मालिक मालिक राम इंद्र कला सहित दर्जनों लोगों ने जिला अधिकारी समेत विद्युत विभाग के कुछ अधिकारियों से उक्त तार बदलवाने की मांग की है इन सभी ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे गांव में बिजली की आवाजाही तथा लो वोल्टेज समस्या बनी रहती है जब तक की तार नहीं बदला जाएगा लोगों ने गांव में लगे लोहे वाह सिल्वर के तार बदलवाकर केबल तार लगवाने की मांग की है
एक अन्य जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के झंझरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले गौरवा कानूनगो चार पुरवा का मौजा है इस गांव में आजादी के बाद से आज तक गांव में बिजली नहीं लगी उक्त गांव निवासी मोहम्मद हकीम मोहम्मद वसीम मोहम्मद इबरार मोहम्मद शफीक शमशाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया लगभग 15 वर्ष पहले इस गांव में विद्युत हेतु खंबे लगाए गए थे सब गांव वालों को यह भरोसा हो गया था कि अब हम लोग बिजली के उजाले में रहेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं जो खंभे लगे हुए थे तार भी नहीं खींचे गए थे कुछ खंभे तो गिर गए हैं और कुछ खंभों को लोग उठा ले गए लोगों का कहना है कि सरकार की तमन्ना है कि हर गांव को बिजली लेकिन गौरवा कानूनगो गांव के नसीब में शायद बिजली है ही नहीं यहां की कुछ महिलाएं कहती है हमें क्या पता की बिजली का उजाला कैसे होता है लोगों का कहना है कि जब इलेक्शन आता है सांसद व विधायक गांव में आकर लंबी लंबी बातें करते हैं और कहते हैं इस बार हमें चुनाव जिताओ शपथ लेने के बाद ही गांव में बिजली लगवा दूंगा लेकिन आजादी के बाद कितने विधायक और सांसद उक्त गांव में आए चुनाव जीते भी उसके बाद बिजली लगवाने की बात तो दूर गांव में झांकने तक नहीं आते गांव के कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गांव में बिजली ना होने के कारण 2019 के चुनाव में हम लोग प्रत्याशियों का जमकर विरोध करेंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






