रिहाई मंच का एक दल कल 28 जून से आज़मगढ़ का तीन दिवसीय दौरा करेगा। रासुका, भारत बंद और फर्जी मुठभेड़ के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न दौरे का मुख्य मुद्दा होगा। लक्ष्मण प्रसाद, अनिल यादव, नागेन्द्र यादव, राजीव यादव दल के सदस्य होंगे.प्रस्तावित दौरे की जानकारी देते हुए मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने बताया कि विगत 28 अप्रैल 2018 सरायमीर की घटना के बाद जिला प्रशासन ने कई आरोपियों के खिलाफ रासुका का नोटिस भेजा है और प्राप्त जानकारियों के मुताबिक कुछ अन्य के खिलाफ यह प्रक्रिया चल रही है। रिहाई मंच ने इससे पहले सरायमीर घटना पर अपनी रिपोर्ट भी जारी की थी जो पुलिस की कहानी को प्रमाणित नहीं करती। ऐसे में रासुका जैसे कठोर कानून के तहत आरोपियों को निरुद्ध करने को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल रासुका पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर ताज़ा स्थिति की जानकारी हासिल करेगा। आज़मगढ़ में फर्जी इनकाउंटर की कई घटनाओं में 6 लोग मारे गए हैं और कई अन्य के पैर में गोली लगी है। इनमें से कुछ घटनाओं की मानवाधिकार आयोग जांच भी कर रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल उन परिवारों से भी मुलाकात करेगा और जांच में प्रगति और परिवार की स्थिति को जानने का प्रयास करेगा। मसीहुद्दीन संजरी ने बताया कि 2 अप्रैल के भारत बंद के बाद बड़े पैमाने पर दलितों-मुसलमानों पर गंभीर धाराओं पर कायम किए गए मुकदमें के बाद की स्थ्िति का जायज़ा लेने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा और आंदोलन के नेताओं से मुलाकात करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






